अन्नकूट बड़े हर्ष उत्साह के साथ देववंशीय मालवीय लोहार समाज द्वारा मनाया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - मालवीय लोहार समाज मनावर के मान नदी के तट पर स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में अन्नकूट बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने (राम भाजी ),पूड़ी ,लड्डू प्रसादी ग्रहण की।उल्लेखनीय है कि धार जिले की मनावर तहसील स्थित मान नदी के तट पर बना श्रीराम मंदिर ,श्री हनुमान मंदिर,शिव मंदिर ,एवं बाल भैरव मंदिर प्राचीन देववंशीय मालवीय लोहार समाज के मंदिर में निर्मित है। इसके अलावा यहाँ के आसपास की खाली जगह पर समाज की कई योजना प्रस्तावित है. मंदिर के परिसर में कुआँ निर्मित है जहाँ पानी की सुविधाएं नल के अतिरिक्त विधमान है। त्यौहारों में अन्न कूट ,जन्माष्टमी,हनुमान जयंती,नवदुर्गा,शरद पूर्णिमा ,,डोलग्यारस आदि कार्यक्रम वृहद स्तर पर मनाए जाते है। वर्तमान में मंदिर ट्रस्ट बनाया गया है। लोहार समाज का मप्र में सबसे बड़ा और विस्तृत क्षेत्र में बना ये मंदिर देववंशीय लोहार समाज की शान है। ४०० वर्ष प्राचीन मंदिर का जिर्णोद्धार होकर मंदिर दर्शनीय है।