दीपावली दूध के त्यौहार को देवगढ़ में विशेष रूप से मनाया गया
छिंदवाड़ा/मोहखेड़ा (संजय काले) - छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत देवगढ़ में आज दीपावली दूज के त्यौहार को देवगढ़ में विशेष प्रकार से पर्व के रूप में मनाया गया जहां पर 1,000 से अधिक दीप मालाओं की श्रृंखला बनाते हुए सामाजिक रीति नीति से योग कार्यक्रम आयोजित किए गए देवगढ़ जो कि अपने विशेष संस्कृति और राज्य परंपरा के लिए विख्यात रहा है उसमें वर्षों बाद आज इस कार्यक्रम के आयोजन होने से लोगों में हर्षोल्लास व्याप्त है. इस आयोजन में पांढुर्णा विधायक नीलेश उईके जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह नागेश जनपद पंचायत मुखेड के समस्त अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायत देवगढ़ के सरपंच सचिव एवं जनप्रतिनिधि और आम जनता इस कार्यक्रम में पूर्व हर्षोल्लास के साथ शामिल हुई कार्यक्रम में राजवंश के राजा साहब नागपुर से सह परिवार शामिल हुए कार्यक्रम में स्थानीय अहीर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई।