रतलाम में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग
रतलाम, नामली, धामनोद, सैलाना और इप्का के दमकलों ने पाया काबू
रतलाम-झाबुआ (संदीप बरबेटा) - रतलाम शहर के लक्कड़पिठा रोड स्थित नरसिंह वाटिका के पीछे रविवार शाम एक लकड़ी व्यापारी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैली और आस पास के मकान को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर नगर निगम से फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा और 2 घंटे बाद आग पर कुछ काबू पाया जा सका।
रविवार शाम करीब 7:00 बजे आग लगने पर लपटें निकलती देख आसपास के लोगों ने व्यापारी सुभाष पिता विजय कुमार पिरोदिया को सूचना दी। इसके बाद निगम से फायरबिग्रेड अमला भी मौके पर पहुंचा। आठ से 9 दमकल पानी छिड़कने के बाद भी आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई।
आसपास के रहवासियों ने भी अपने नलकूप से पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की। स्थानीय रहवासी गोपाल राठी ने बताया कि शुरुआती समय में दमकल आ गई होती तो आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाता। गोदाम के पास में स्थित एक मकान को भी कुछ नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन पटाखे से आग लगने की बात कही जा रही है।