अनाेखा बच्चा: एमसीएच में साेमवार काे 2 सिर और 3 हाथ वाले अनाेखे बच्चे का जन्म | Anokha bachcha MCH main somvar ko 2 sir or 3 hath wale anokhe bachche ka janm

अनाेखा बच्चा: एमसीएच में साेमवार काे 2 सिर और 3 हाथ वाले अनाेखे बच्चे का जन्म

रतलाम के मातृ एवं शिशु इकाई में जन्मा

अनाेखा बच्चा: एमसीएच में साेमवार काे 2 सिर और 3 हाथ वाले अनाेखे बच्चे का जन्म

रतलाम-झाबुआ (संदीप बरबेटा):- रतलाम के एमसीएच में साेमवार काे अनाेखा बच्चा जन्मा। उसके दाे सिर व तीन हाथ हैं। डाॅक्टराें के मुताबिक एक से डेढ़ लाख डिलीवरी में एक केस इस तरह का सामने आता है। शिवगढ़ के बाडलियाघाटा निवासी  की दाेपहर 12.30 बजे डिलीवरी हुई। नवजात बच्चे काे देख सभी चाैंक गए। हालांकि, बच्चा जीवित है, ऐसे में तत्काल एसएनसीयू में पहुंचाया। अभी बच्चे की हालत नाजुक है।

काेज्वाइंट ट्विंस 

एसएनसीयू प्रभारी डाॅ. नावेद कुरैशी ने बताया बच्चे का दिल, फेफड़े, लिंग सहित अन्य अंग एक है। दरअसल, एक भ्रूण से एक बच्चा बनता है, एक भ्रूण से एक अन्य भ्रूण अलग हाे जाता है ताे ट्विंस पैदा हाेते हैं। जब पूरी तरह भ्रूण अलग नहीं हाे पाता ताे काेज्वाइंट ट्विंस हाेते हैं।

साेनाेग्राफी नहीं करवाई, वजन 2.77 किलाे

प्राप्त जानकारी के अनुसार विचित्र बच्चों के माता पिता ने साेनाेग्राफी नहीं करवाने की बात कही है। बच्चे की हालत नाजुक है, यहां सर्जरी के इंतजाम नहीं हाेने से बच्चे काे इंदाैर रेफर करना हाेगा। जानकारी माता-पिता काे दी है। बच्चे का वजन 2.77 ग्राम है। दाे से तीन साल पहले भी एक ऐसा मामला सामने आया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post