धर्मटेकरी चौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जुआ फड़ में दी दबिश
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा के निर्देशन पर तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा तथा थाना प्रभारी कुंडीपुरा के मार्गदर्शन पर चौकी धर्म टेकरी पुलिस स्टाफ के द्वारा श्याम टॉकीज के बंद कमरे में चल रहे जुआ पर की कार्यवाही पुलिस के द्वारा खेल रहे 01.सागर पिता बृज किशोर तिवारी निवासी श्याम टॉकीज 02.सिद्धार्थ राव पिता चंद्रशेखर राव उम्र 26 साल श्रीवास्तव कॉलोनी
03.इमरान खान पिता रफीक खान उम्र 35 साल लालबाग 04.पंकज पिता भंवरलाल माहौल 26 साल निवासी बसंत कॉलोनी
05रंजीत पिता तिलक चंद गजभिए उम्र 25 साल निवासी श्रीवास्तव कॉलोनी
जो सभी सागर तिवारी के घर में 52 ताश पत्तों पर रुपए पैसों का दाव लगा कर जुआ खेल रहे थे सभी को पुलिस ने रेड कर पकड़ा तथा आरोपियों के कब्जे से 35550 नगदी तथा 52 ताश के पत्ते समक्ष गवाहों के जप्त किया तथा सभी आरोपियों के विरुद्ध 3, 4 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया l