कलेक्टर ने स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन दिए निर्देष
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति डीएचएस की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सीएमएचओ डाॅ. प्रकाश ढोके, सिविल सर्जन डाॅ. केसी गुप्ता, डीपीएम डाॅ. प्रीति राठौर सहित समस्त बीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न प्रोग्रामों से जुडे अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देष दिए कि स्वास्थ्य योजना एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों का मैदानी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिष्चित हो इसके लिए विषेष प्रयास किये जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि मैदानी अमला सुनिष्चित कराए कि डिलीवरी केस आरसीएच आईडी अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर अस्पताल जाए ताकि संबंधित की जानकारी व्यवस्थित ढंग से संधारित और अद्यतन हो सके। उन्होंने निर्देष दिए कि आरसीएच पोर्टल की जानकारी समय सीमा में नियमित रूप से संधारित की जाए। प्रसुति सहायता योजना के लंबित कार्य की प्रगति समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि टीकाकरण कार्य शत प्रतिषत सुनिष्चित हो। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही ना बरती जाए। जिले में संस्थागत प्रसव शत प्रतिषत सुनिष्चित कराए जाने संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष देते हुए डिलीवरी पाइंटों पर व्यवस्थाओं संबंधित स्थिति की जानकारी ली। बैठक में एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए पंजीयन, स्क्रीनिंग एवं मेडीकल आफिसर द्वारा जांच संबंधित कार्य के प्रभावी ढंग से ओर समय सीमा में किया जाने संबंधित निर्देष दिए। बैठक में मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिए। बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम, अन्धत्व निवारण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्टीय किषोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने एनआरसी सेन्टरों में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराए जाने के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि काम में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई सुनिष्ति की जाए। उन्होंने पिछली डीएचएस में जिन पर कार्रवाई की गई उक्त कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।