कलेक्टोरेट कार्यालय में खादी एवं विंध्या वैली ब्रांड की प्रदर्षनी लगेगी
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल द्वारा खादी एवं विंध्या वैली ब्रांड की विभिन्न सामग्री की प्रदर्षनी कलेक्टोरेट परिसर में लगाई जाएगी। 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे उक्त प्रदर्षनी का शुभारंभ कलेक्टर सुरभि गुप्ता करेंगी। मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड इन्दौर के मैनेजर शैलेन्द्र व्यास ने बताया कि उक्त प्रदर्षनी कम विक्रय केन्द्र 3 नवंबर से 7 नवंबर तक कलेक्टोरेट परिसर में लगेगी। सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक उक्त प्रदर्षनी में विभिन्न खादी एवं विंध्या वैली ब्रांड की सामग्रीयां प्रदर्षन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगी।
Tags
alirajpur