पेटलावद नगर परिषद की लापरवाही से हो रहा पानी का अपव्यय, मामला वार्ड क्रमांक 11 का
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पेटलावद तहसील झाबुआ जिले की एक महत्वपूर्ण तथा सुव्यवस्थित तहसील मानी जाती है, परंतु नगरीय प्रशासन द्वारा राजनीतिक उठापटक तथा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सुव्यवस्था बरकरार नहीं रख पाना पेटलावद क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा है।
पेटलावद नगर के वार्ड नंबर 11 मुख्य बाजार झंडा बाजार में आरो पाइपलाइन डालने वाली कंपनी द्वारा पाइपलाइन डालते समय नगर परिषद द्वारा 12 माह पानी वितरित करने वाली नल पाइप लाइन में लीकेज कर दिया गया था परंतु 6 माह बीत जाने पर नगर परिषद द्वारा लीकेज को ठीक नहीं किया गया है, नगर परिषद द्वारा जल वितरण के समय पाइपलाइन लीकेज होने के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है कंपनी द्वारा पूरे पेटलावद नगर में पाइपलाइन डालते समय रोड उखाड़ कर हर जगह गड्ढे कर दिए गए हैं तथा रोड की ठीक से फीलिंग भी नहीं की गई तथा कुछ जगह पर जल वितरण पाइप को लीकेज कर दिया गया है, ऐसा ही एक मामला पेटलावद नगर के मुख्य बाजार वार्ड क्रमांक 11 झंडा बाजार का है, नगर परिषद द्वारा जल वितरण 12 महीने जल वितरण पाइप लाइन के माध्यम से किया जाता है परंतु वार्ड नंबर 11 में एक जगह 6 महीने से पाइप लाइन लीकेज है जिस पाइप से नल वितरण के समय हजारों लीटर पानी लीकेज हो जाता है वार्ड की आम जनता द्वारा इस समस्या के बारे में जनप्रतिनिधि तथा परिषद को अवगत करा दिया गया था, परंतु 6 महीने बीत जाने पर भी इस समस्या का निदान नहीं हो पाया है पेटलावद नगर का मुख्य बाजार होने से हजारों लोग प्रतिदिन गुजरते हैं नगर परिषद द्वारा पानी वितरण के समय पाइप लीकेज होने के कारण इस मार्ग पर पूरा पानी फैला रहता है परंतु जल वितरण पाइप में लीकेज के कारण होने वाले पानी के दुरुपयोग होने वाली मुख्य समस्या को लेकर ना तो जनप्रतिनिधि और ना ही परिषद के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं,
आपको बता दें कि प्रतिवर्ष पेटलावद नगर को भीषण गर्मी में पानी की कमी की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ता है