नेपानगर विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक करीब 63 प्रतिशत मतदान | Nepanagar vidhansabha main dophar 3 baje tak karin 63 pratishat

नेपानगर विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक करीब 63 प्रतिशत मतदान

नेपानगर विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक करीब 63 प्रतिशत मतदान

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर विधानसभा उपचुनाव का मतदान चल रहा है। 352 मतदान केंद्रों पर 8 घंटे के अंदर दोपहर 3 बजे तक करीब 63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। अब तक करीब 1 लाख 35 हजार 657 मतदाताओं ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान किया। 

जिला निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी अनुसार अब तक नेपानगर के 352 मतदान केंद्रों पर 62.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठी कम्युनिकेशन टीम लगातार पीठासीन अधिकारियों से संपर्क कर मतदान का अपडेट ले रही है।नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच कर उत्साह दिखा रहे है। मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेस के साथ मतदाताओं को खड़े करने से लंबी लाइनें लगी नजर आ रही है। नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 41 हजार 633 मतदाता है। 

ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदाताओं की भीड़ नजर आ रही है। जैनाबाद, खकनार, देड़तलाई, शेखपुरा, डोईफोडिय़ा, खातला, धूलकोट, नेपानगर शहरी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए लाइन लगाकर खड़े है। मतदाताओं में वोटिंग का उत्साह होने से मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post