मंत्री श्री राम किशोर नानो कावरे ने बिरसी हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री चौहान की अगुवानी की | Mantri shri raam kishore nano kavre ne birsi hawai patti pr mukhyamnatri

मंत्री श्री राम किशोर नानो कावरे ने बिरसी हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री चौहान की अगुवानी की

मंत्री श्री राम किशोर नानो कावरे ने बिरसी हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री चौहान की अगुवानी की

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के गोंदिया आगमन पर आयुष मंत्री  (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन माननीय श्री रामकिशोर नानो कावरे ने पूर्व विधायक भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रमेश भटेरे के साथ बिरसी हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री जी की अगवानी की तथा मुख्यमंत्री जी के साथ उनके स्वर्गीय ससुर के दसक्रिया कार्यक्रम में शामिल होने गोंदिया रवाना हुए ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री जी के ससुर एवं भाभी जी श्रीमती साधना सिंह चौहान जी के पिताजी स्वर्गीय श्री घनश्याम दास मसानी गोंदिया महाराष्ट्र के निवासी थे गत 18 नवंबर 2020 को उनका देहावसान हो गया  है।

मंत्री श्री राम किशोर नानो कावरे ने बिरसी हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री चौहान की अगुवानी की

आज 28 नवंबर को हिंदू धार्मिक संस्कार के अनुसार दसक्रिया कार्यक्रम था जिस में शामिल होने मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से बिरसी  हवाई पट्टी पहुंचे एवं सड़क मार्ग से गोंदिया के लिए रवाना हुए जहां विधि विधान से पूजा अर्चना पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं स्वर्गीय श्री मसानी का परिवार अस्थि कलश लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुआ जहां विधि विधान से दसक्रिया संस्कार संपन्न होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post