अन्नकूट व संत समागम महोत्सव संपन्न | Annakut va sant samagam mohatsav sampann

अन्नकूट व संत समागम महोत्सव संपन्न

साधु संतों के मार्गदर्शन में 108 दीप के साथ की हनुमान जी की महाआरती

अन्नकूट व संत समागम महोत्सव संपन्न

मनावर (पवन प्रजापत)  - सिंचाई कॉलोनी के पास धार रोड स्थित श्री बाल हनुमान और शनि देव मंदिर मैं अन्नकूट व संत समागम महोत्सव मनाया गया महंत श्री भरत दास जी महाराज के मार्गदर्शन में बाल हनुमान की 101 दीपों के साथ महा आरती की गई अन्नकूट में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर साधु संतों का आशीर्वाद लिया।

अन्नकूट व संत समागम महोत्सव संपन्न

कार्यक्रम में महंत श्री शांति दास जी महाराज धार नौगांव महंत श्री सियाराम दास जी महाराज कोटेश्वर महंत श्री नारायण दास जी महाराज बड़वानीया  डही महंत श्री मनोहर दास जी महाराज सांगी बावड़ी महंत श्री सुखदेव दास जी महाराज बड़ा लुनेरा महंत श्री मिथिला बिहारी दास जी महाराज   खुजावा धर्मपुरी महंत श्री जगदीश जी महाराज बड़ौला  सहीत आसपास क्षेत्र के कई साधु संत शामिल हुए  कार्यक्रम में साधु संतों द्वारा धार्मिक सामाजिक परिचर्चा भी की गई संत भरत दास जी महाराज द्वारा माल्यार्पण और भेंट देकर सभी साधु संतों को सम्मानित किया गया। महोत्सव में राजू भाई बजरंगी जय प्रकाश सेन टी आर राय मांगीलाल सावले विश्वदीप मिश्रा गौरव सोनी रायकवार जी   लतेश सोनी  सहित भक्त जनों का सहयोग रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post