विधुत विभाग के खिलाफ धरना, घेराव ओर बुरहानपुर बन्द की चेतावनी | Vidhyut vibhag ke khilaf dharna

विधुत विभाग के खिलाफ धरना, घेराव ओर बुरहानपुर बन्द की चेतावनी

विधुत विभाग के खिलाफ धरना, घेराव ओर बुरहानपुर बन्द की चेतावनी

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना काल मे लगे लॉक डाउन में आम जनता आर्थिक संकट से जूझ रही थी, खाने-खाने को परेशान हो रही थी, तब प्रदेश की शिवराज सरकार आम जनता का दोहन कर रही थी। बिजली बिलों के नाम पर लूट मचा रखी थी।किन्तु आम जनता को राहत के नाम पर कुछ नही किया, किन्तु जैसे ही उपचुनाव आये तो मुख्यमंत्री ने जनता को ठगने के लिए बिजली बिल माफ करने का एलान कर दिया, ओर जैसे ही चुनाव में जनता ठगी गई वेसे ही बिजली बिलों के नाम पर लूट मचा दी गई।

उक्त आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली विभाग ने वसूली के नाम पर इन दिनों अंधाधुंध लूट मचा रखी है। पिछले कई माहो के बिलो को सरचार्ज के साथ वसूला जा रहा है,ओर नही देने पर कनेक्शन विच्छेद किये जा रहे है।

रघुवंशी ने कहा कि लॉक डाउन के नाम पर जिले के पावरलूम व्यवसाय बन्द रहे, किन्तु उसके बावजुद भी बंद के बिल पावरलूम व्यवसाइयों ने जमा किये, अब जबकि आज पुरा पावरलूम व्यवसाय ठप्प पड़ा है, ओर बिल भरने तक को उसके पास कोई सुविधा ना होने के बाद भी बिजली विभाग अग्रिम बिलो की बात करता है।

इसी प्रकार किसानों ने तमाम प्राकृतिक आपदाएं झेली ओर दूसरी तरफ शासकीय योजना का भी लाभ नही मिला। बिजली विभाग किसानों के कनेक्शन काट रहा है।

रघुवंशी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में बिजली विभाग ने अपनी कार्यशैली नही बदली तो कांग्रेस विधुत विभाग का घेराव करेगी, धरने देगी और इसके बाद भी नही सुधरे तो बुरहानपुर बन्द का आव्हान किया जाएगा।

इस अवसर पर

अकील औलिया, अमर यादव, ईस्माइल अंसारी, श्रीमती गौरी शर्मा, अजय उदासीन, श्रीमती सरिता भगत, उबेद शेख,रफीक गुलमोहम्मद,अजय बालापुरकर, राजेश भगत, दिनेश शर्मा,सैय्यद मुश्ताक,श्याम बन्नातवाला, मुशर्रफ खान, राजेश पंवार, उबेदुल्ला,संतोष मसाने,फरीद शेख, संदीप जाधव, राजू मोरे अनिल गायकवाड़,विजय कैथवास,वाहिद भाई,आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments