आबकारी टीम की कार्यवाही, 47 लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ 1800 किलो महुआ लहान किया नष्ट | Abkari team ki karyawahi 47 liter hath bhatti sharab ke sath 1800 kilo

आबकारी टीम की कार्यवाही, 47 लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ 1800 किलो महुआ लहान किया नष्ट

आबकारी टीम की कार्यवाही, 47 लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ 1800 किलो महुआ लहान किया नष्ट

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी शिवचरण चौधरी के निर्देशन में संयुक्त जिला बल आबकारी वृत दक्षिण द्वारा शनिवार को अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं पर ग्राम पिपरी और चिड़ियापानी मे कार्यवाही की गई है। जिसमें करीब 47 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 1800 किलो महुआ लाहन जप्त किया गया‌ है। महुआ लाहन मौके पर ही विधिवत नष्ट कर दिया गया वही म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) के तहत 13 प्रकरण दर्ज किये गए। जप्त मदिरा और महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 97050/- रुपये है। इस दौरान कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर तिवारी, अभिलाषा‌ वर्मा, विकास दत्त शर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षक सादिक मोहम्मद, आरक्षक नरेंद्र कुमरावत सहित नगर सैनिको का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post