मतदान केंद्र केसुर में पुलिस के अनेक रूप देखने को मिले
केसूर (अनिल परमार) - मतदान केंद्र केसुर में पुलिस के अनेक रूप देखने को मिले जिसमें एक मानव था भी दिखाई दी सादलपुर टी आई विश्वजीत सिंह परिहार ने महिला को अपने हाथों से पकड़ कर उसके घर छुड़वाया उस वृद्ध महिला को बैठाकर पानी पिलाया एवं गाड़ी बुलवा कर अपने गंतव्य तक पहुंचाने में वृद्धमहिला की सहायता की यह नजारा देखकर सभी हतप्रभ रह गए एवं पुलिस को साधुवाद दिया।
Tags
dhar-nimad