विधिक सेवा दिवस पर विशेष, 10,486 लोगों को विधिक सहायता व सलाह दी- न्यायाधीश बड़ोदिया
धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - पैरालीगल वॉलिंटियर्स द्वारा लीगल एंड क्लिनिक के माध्यम से दी सहायता। कानून की जानकारी प्रत्येक परिवार को होनी चाहिए, तभी धीरे-धीरे मोहल्ले,गांव, शहर, प्रदेश, देश जागरूक होगा और इस कार्य में पैरालीगल वालंटियर्स द्वारा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। यह जानकारी अपर जिला सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के श्री राजाराम बड़ोदिया द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि धार जिले में एवं समस्त तहसील में कुल 85 पैरालीगल वालंटियर्स की नियुक्ति की गई है।जिसके अंतर्गत जिले एवं समस्त तहसील में लीगल एंड की स्थापना कर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन के कानून एव अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार किया गया है ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार से संबंध पैरालीगल वालंटियर्स द्वारा 1 नवंबर 2019 से 31अक्टूबर 2020 तक 1 वर्ष के अपने कार्यकाल में कुल 10,486 लोगों को विधिक सहायता और सलाह प्रदान कि गई, जिसके अंतर्गत 145 आय प्रमाण पत्र,92 जाति प्रमाण पत्र,89 मूल निवासी प्रमाण पत्र,384 आधार कार्ड, 119 राशन कार्ड,43 मतदाता परिचय पत्र, 212 समग्र आईडी, 226 बैंक खाते एव 9176अन्य सहायता व सलाह दी गई।