‘विश्व आयोडीन अल्पता निवारण दिवस’ पर शपथ ली गई
उज्जैन (रोशन पंकज) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को ‘विश्व आयोडीन अल्पता निवारण दिवस’ के अवसर पर कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भोजन में आयोडीनयुक्त नमक का ही प्रयोग करने एवं अपने आसपास के लोगों, सहकर्मी, मित्रों, आस-पड़ोस, समुदाय के अन्य लोगों को भी आयोडीनयुक्त नमक खाने हेतु प्रेरित करने की शपथ ली गई। इस अवसर पर सीएमएचओ सहित डॉ.केसी परमार, डॉ.एसके सिंह, सुश्री परविन्दर बग्गा, श्री दिलीप सिरोहिया व कार्यालय का स्टाफ उपस्थित था।
Tags
ujjen