विकास के काम नगर निगम ने किए ठप - विनय सक्सेना | Vikas ke kaam nagar nigam ne kiya thapp

विकास के काम नगर निगम ने किए ठप - विनय सक्सेना 

स्मार्ट सिटी व अन्य प्रोजेक्ट में आई तेजी अनूप कुमार सिंह

कोरोना कि दर्शक के बाद से विकास कार्यो की बिगड़ी चाल का मसला

विकास के काम नगर निगम ने किए ठप - विनय सक्सेना

जबलपुर (संतोष जैन) - स्मार्ट सड़कों की सुस्त गति से हो रहे निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था की चाल बिगाड रही है अमृत योजना के तहत बनी टंकियों से जलापूर्ति का इंतजार बढ़ता जा रहा है कन्वेंशन सेंटर बार राइट टाउन स्टेडियम का निर्माण कार्य  खत्म होने के बावजूद पूरा नहीं हो पा रहा है शहर में कोरोना की दस्तक के बाद से विकास कार्यों की जो चाल मिली उन्हें अनलॉक में भी गति नहीं मिल सकी है शहर के कई इलाके ऐसे हैं जहां आज तक निगम की टीम सैनिटाइजेशन के लिए नहीं पहुंच रही है इस सबके बीच खस्ताहाल सड़कों का नए सिरे से निर्माण नहीं हो पा रहा है दलील दी जा रही है कि फंड का संकट है हालात यह है कि खराब स्ट्रीट लाइट के सुधार कार्य में भी ज्यादा समय लग रहा है त्योहारों का सीजन शुरू होने को  है लेकिन अभी तक शहर की कई इलाकों में स्थित स्ट्रीट लाइट दुरुस्त नहीं हो सकी है।

विकास के काम नगर निगम ने किए ठप - विनय सक्सेना


Post a Comment

Previous Post Next Post