पुलिस पर फूटा आदित्य के परिजन का गुस्सा | Police pr futa aditya ke parijan ka ghussa

पुलिस पर फूटा आदित्य के परिजन का गुस्सा

कहां हत्या के पीछे और भी लोग कारोबारी परिवार और संजीवनी नगर टीआई में कहासुनी 

पुलिस पर फूटा आदित्य के परिजन का गुस्सा

जबलपुर (संतोष जैन) - कारोबारी के बेटे आदित्य लांबा के अपहरण कांड में पुलिस की बड़ी चूक की पोल मंगलवार को पीड़ित परिवार ने खोली आदित्य के बड़े पिता ने पुलिस की जांच और फिरौती पकरण को हैंडल करने के तरीके पर गंभीर सवाल खड़े किए आरोप लगाया कि आदित्य के अपहरण की सूचना में 25 मिनट के अंदर चौकी में दी गई लेकिन शिकायत दर्ज करने में देरी की गई अपहरणकर्ता 20 घंटे तक सड़कों पर घूमते रहे फिर भी पुलिस घेराबंदी नहीं कर पाई इस अपहरण फिरौती के मामले में कोई बड़ा चेहरा शामिल है जिसे बचाया जा रहा है यह चेहरा सामने ना आए इसलिए मुख्य आरोपी को रास्ते से हटा दिया गया


 पिता सहित परिजन ने आदित्य की अस्थियों को कांपते हाथों से दी आखरी विदाई


मासूम आदित्य की अस्थियों का मंगलवार को विसर्जन किया गया बेटे को आखिरी विदाई देते हुए पिता मुकेश लांबा सहित सभी परिजन का दुख देख वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए घर में भी माहौल रुला देने वाला था बड़ी संख्या में रिश्तेदार और मित्र पहुंचे थे लांबा परिवार को आदित्य के जाने का सदमा इतना गहरा लगा है कि कोई परिजन एक दूसरे से कुछ बोल तक नहीं पा रहे ढाढस बधाने पर भी सिर्फ आंसू निकलते रहते हैं



 ऑडियो लीक होने की जांच 


अपहरणकर्ताओं और आदित्य के पिता मुकेश लांबा की 15 और 16 अक्टूबर को फिरौती को लेकर हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होना जांच टीम के गले की फांस बन गया है अब जांच कराई जा रही है कि आई डी ओ किसने लीक लिया मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में क्राइम और साइबर सेल की बैठक में इसे लेकर जांच पड़ताल हुई

Post a Comment

Previous Post Next Post