अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी पिता गिरफ्तार
फरार बेटे की तलाश 70 लीटर कच्ची जहरीली शराब जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब तथा अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी ने बताया कि दिनांक 20-10-2020 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम सकरी में भाईजान की पोल्ट्री फार्म के पीछे जंगल में ग्राम सकरी का पूरन यादव एवं पूरन यादव का पिता मुन्ना लाल यादव कच्ची महुआ की शराब अधिक मात्रा में बनाकर तैयार कर रखे हुये है, तत्काल दबिश दी जाये तो रंगे हाथों पकड़े जा सकते है, सूचना पर मुखबिर के बतायेनुसार भाईजान की पोल्ट्रीफार्म के पीछे जंगल के किनारे दबिश दी गयी जहां 2 व्यक्ति 2 कुप्पियों रखे खड़े दिखे बाजू में भट्टी बुझी हुयी थी दोनों केा पकड़ने का प्रयास किया, एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया, दूसरे को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मुन्नालाल यादव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सकरी (छत्तरपुर) तथा भागने वाले का नाम पूरन यादव बताया एवं पूछताछ पर बताया कि उसने एवं उसके बेटे पूरन यादव दोनों ने कच्ची शराब बनाकर कुप्पियों में रखे हैं चैक करने पर नीले एवं सफेद रंग की 2 कुप्पी में 70 लीटर कच्ची शराब रखी मिली जिससे तीक्ष्ण गंध आ रही थी, उक्त शराब जहरीली होना प्रतीत हो रही थी, आरोपी मुन्नालाल यादव से उक्त जहरीली शराब जप्त करते हुये आरोपी मुन्नालाल एवं पुत्र पूरन के विरूद्ध धारा 34(2), 49(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी पूरन यादव की तलाश जारी है।
आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक जी.पी. तिवारी, आरक्षक देशपाल एवं नरेन्द्र पाटिल की सराहनीय भूमिका रही।