स्वालोकम केंद्र हर्रई के कार्यकर्ताओं ने दिया तामिया मै प्रशिक्षण
धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - युवा प्रकोष्ठ तामिया के तत्वाधान में ग्राम खाफा खुर्द (देलाखारी) में गौ आधारित स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें गाय के गोबर से दीए बनाना ,धूपबत्ती बनाना, गणेश जी लक्ष्मीजी की मूर्ति बनना, आर्टिकल बनाना ,फिनाइल बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें ग्राम की स्वसहायता समूह की सदस्य माताओं- बहनों , युवा भाइयों एवं तामिया व अन्य ग्रामों से आए हुए परिजनों ने स्वयं उत्पादों को बना करके इस प्रशिक्षण को प्राप्त किया ।
प्रशिक्षण में तामिया के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा है। प्रशिक्षण स्वालोकम केंद्र हर्रई के कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया ।
Tags
chhindwada