श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में आदिवीर पाठषाला के बच्चों को ड्रेस का वितरण किया
राजगढ़ (संतोष जैन) - श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में व दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद एवं उनके शिष्यरत्न तपस्वी मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. की प्रेरणा से श्री आदिवीर जैन पाठशाला व श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के आसपास के जरुरतमंद 200 से अधिक बच्चों को भिवण्डी निवासी श्रीमती प्रमिला बेन राकेशकुमार जी कुन्दनमलजी बोराणा परिवार की और से ड्रेस का वितरण किया गया।
Tags
dhar-nimad