श्रम कानूनों को वापस नहीं लिया तो अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी भारतीय मजदूर संघ
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर भारतीय मजदूर संघ नेअखिल भारतीय मजदूर संघ के तत्वधान में 28अक्टूबर को प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली एवं मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश भोपाल के नाम जिलाधीश महोदय धार को ज्ञापन दिया। भारतीय मजदूर संघ जिला धार ने विरोध प्रदर्शन करते हुए श्रम कानूनों में बदलाव किया जा रहा है उसका विरोध किया। ज्ञापन देकर मांग की गई । जो नए श्रम कानून बनाए जा रहे हैं, वह श्रमिक विरोधी हैं ,देश हित में नहीं है ।न मजदूर हित में है। उसे तत्काल भारत सरकार वापस ले । भारत सरकार ने श्रम कानूनों को वापस नहीं लिया, तो भारतीय मजदूर संघ जिला धार अनिश्चित काल के लिए धरने प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।प्रधानमंत्री जी से निवेदन करते हैं कि वह कानून तत्काल वापस लिए जाएं। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से संभाग प्रभारी मुरारी लाल राठौर, जिलाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, भारतीय मजदूर संघ जिला धार जिला मंत्री श्री तेजाराम राठौर , गोपाल दास जी वैष्णव महामंत्री सीमेंट उद्योग धार , अध्यक्ष रतन सिंह चावड़ा सीमेंट उद्योग , शुभ नारायण द्विवेदी जिला मंत्री इंजीनियरिंग एंड मेटल मजदूर संघ , दिनेश सोलंकी सह सचिव नारायण अटाले कार्यालय मंत्री ,भारतीय मजदूर संघ जिला धार के सभी यूनियनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।