मंत्री जी को गौ माता का चित्र भेंट किया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 28 अक्टूबर बुधवार को गौ सेवा समिति के सदस्यों ने प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह जी दत्तीगांव को गौ माता का चित्र भेंट किया। प्रमुख रूप से अभिषेक रघुवंशी सुमित जैन स्वप्निल जैन रोहित मेवाड़ा ललित पाटिल बाल केश पाल गज्जू हिमांशु द्विवेदी नितेश सांखला दीपक यादव विक्की मीणा देवेश चौड़ा आदि सदस्य उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad