शराब दुकान पर एक्सपायरी डेट की बियर बिक्री करने का दुकानदार पर लगाया आरोप | Sharab dukan pr expirei date ki bear bikri karne ka dukandar

शराब दुकान पर एक्सपायरी डेट की बियर बिक्री करने का दुकानदार पर लगाया आरोप

आबकारी ने कहा कार्यवाई करेंगे


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - ग्राम बहादरपुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर शराब पीने गए लालबाग निवासी युवकों ने दुकानदार पर एक्सपायरी डेट की बियर बिक्री करने का आरोप लगाया। पीडित विशाल झुनझुने  ने बताया कि हम लोग बहादरपुर की अंग्रेजी शराब दुकान पर शराब पीने गए थे। वहां से लिमोंट कंपनी की 3 बियर खरीदी और उसके ऊपर डेट देखी तो वहां सभी बोतलों की डेट की जगह स्क्रैच किया हुआ था। संदेह होने पर दुकानदार से हम लोगों ने बीयर की एक्सपायरी को लेकर बात की तो उन्होंने अभद्र व्यवहार करना सुरु कर दिया। और गाली गलौज की जिस पर हमारे द्वारा न्यामतपुरा आबकारी कार्यालय में मौखिक व लिखित शिकायत की गई। युवकों ने दुकानदार से बियर के बिक्री का वीडियो भी अपने मोबाईल फोन से बनाया है। देखा जाए तो एक्सपायरी डेट की चीजें (वस्तु) खाने व पीने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। बावजूद शहर में ऐसी चीजें धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। जिस पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। समय होते यदि इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो यह आमजन के स्वास्थ्य के साथ जीवन भर खिलवाड़ करते रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लिमोंट कंपनी की बीयर 2 माह पूर्व से पूरी तरह बंद हो चुकी है। मतलब इसकी बिक्री कोई भी दुकानदार नही कर सकता है।

आबकारी अधिकारियो ने कहा है की मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments