पांच अधिकारियों को शौकाज नोटिस जारी! panch adhikariyo ko sokaj notice jari


झाबुआ- श्री रोहित सिंह ने विभिन्न विभागों के पांच अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर शौकाज नोटिस जारी किए है। सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग द्वारा एल-1 पर 17, एल-2 पर 6, एल-3 पर 11, एल-4 पर 8 इस प्रकार कुल 42 शिकायतों का समय पर संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर शौकाज नोटिस जारी किए हैं।



इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एल-1 पर 11, एल-2 पर 6, एल-3 पर 6, एल-4 पर 9, इस प्रकार 32 शिकायतों, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण द्वारा एल-1 पर 13, एल-2 पर 4, एल-3 पर 16, एल-4 पर 34 इस प्रकार कुल 67 शिकायतों, लीड बैंक मेनेजर द्वारा एल-1 पर 26, एल-2 पर 4, एल-3 पर 4, एल-4 पर 13 इस प्रकार कुल 47 शिकायतों, तथा ई-गवर्नेन्श मेनेजर द्वारा एल-1 पर 5, एल-2 एवं एल-4 पर 1-1 इस प्रकार कुल 7 शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर शौकाज नोटिस जारी किए गए है। श्री सिंह ने इन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तीन दिवस में इन लंबित शिकायतों का शतप्रतिशत समाधानकारक यथा संभव संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। इसकी पुनरावृत्ति होने पर आगामी वेतन कटोत्रा किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News