शहर कांग्रेस ने हाथरस के आरोपियों को फाँसी की सजा देने की माँग को लेकर सोपा ज्ञापन
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुए बालिका (निर्भया) के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को फाँसी की सजा देने की मांग आदिवासी बाहुल्य अंचलो में उठने लगी है। गुरुवार को शहर कांग्रेस कमेटी जोबट ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें जोबट कांग्रेस द्वारा मांग की गई है की उत्तरप्रदेश में हुई घटना को लेकर पूरा देश आक्रोश में है अतः बल्तकारीयो को फाँसी की सजा दी जावे। ज्ञापन तहसीलदार पटेल ने लिया। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भय्या, विधायक प्रतिनिधि मोनू भय्या, जिला प्रवक्ता सुनिल खेड़े, विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष वेरसिंह पटेल, आईटी सेल जिला अध्यक्ष जीतू अजनार, सुरेश सरपंच, रवि डावर सहित कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments