संसाधन से लेकर बचाव तक आपदा को चुनौती देने के लिए शहर तैयार, विश्व आपदा नियंत्रण दिवस आज | Sansadhan se lekar bachao tak apda ko chunoti dene ke liye shahar tayyar

संसाधन से लेकर बचाव तक आपदा को चुनौती देने के लिए शहर तैयार, विश्व आपदा नियंत्रण दिवस आज

संसाधन से लेकर बचाव तक आपदा को चुनौती देने के लिए शहर तैयार, विश्व आपदा नियंत्रण दिवस आज

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में पिछले महीने कहर बरपा रहा कोरोना कमजोर हुआ है संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाने और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार से संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद मिली है शहर के लोग सावधानी और संयम बरतकर कोरोना को मात दे रहे हैं और उनसे लड़ते-लड़ते शहर स्वास्थ्य आपदा से निपटना सीख लिया है 6 महीने में शहर में अस्पतालों में ढांचागत बदलाव से लेकर आधुनिक उपकरणों के उपयोग ने संकट से उबरने के लिए शहर तैयार हुआ है आम लोगों को घर के पास सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर जांच और उपचार सुविधा उपलब्ध कराई गई आधुनिक सुविधाएं जुटाने का यही क्रम जारी रहने और लोगों के संक्रमण से बचाव को ध्यान रखते हुए दिनचर्या बनाए रखने से कोरोना की दूसरी लहर से भी शहर जूज कर  बाहर निकल आएगा 


आम लोगों को जागरूक करके कोरोना रोकने जो प्रयास लगातार हो रहे हैं स्वास्थ्य सुविधाओं को तेजी से विकसित किया जा रहा है गंभीर मरीजों को उपचार आसानी से उपलब्ध कराने के प्रयास है सरकारी अस्पतालों और बेहतर बनाने की योजना है


 कर्मवीर शर्मा कलेक्टर जबलपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post