समन्वित खेती की तकनीक अपनाकर महिला दे सकती है खेती में अपना पूर्ण योगदान - डाॅ. बडोदिया!samanvit kheti ki takanik aapnakar mahila de sakati h kheti me apna purn yogadan -dr.badodiya

बड़वानी / कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी में गुरूवार को महिला किसान दिवस के अवसर पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें संस्था के प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. एस.के.बड़ोदिया ने महिला कृषको को मार्गदर्शन प्रदान किया ।

समन्वित खेती की तकनीक अपनाकर महिला दे सकती है खेती में अपना पूर्ण योगदान - डाॅ. बडोदिया!samanvit kheti ki takanik aapnakar mahila de sakati  h kheti me apna purn yogadan -dr.badodiya

संस्था में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान डाॅ. बड़ोदिया ने कहा कि महिला भी कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है बस उसे अपनी पांरपरिक खेती में कुछ तकनीकी सुधार करने की आवश्यकता है। इससे जहाॅ उन्हें अधिक उत्पादन प्राप्त होने लगेगा वहीं कृषि लागत भी कम हो जायेगी । इस हेतु उन्हें अच्छी किस्म के बीज का उपयोग, बीजोपचार, बूंद-बूंद सिंचाई पद्वति का प्रयोग व समन्वित खेती प्रणाली को अपनाना होगा ।
इस अवसर पर केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ. एस.पी. त्रिपाठी एवं डाॅ. डीके जैन ने बताया कि कुपोषण को मिटाने के लिये जन-जन को जागरूक करने में महिला का विशेष योगदान हो सकता है। इसके लिये उन्हें देशी अनाजो को अपनाते हुये किचन गार्डन को पुनः अपनाना होगा ।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकता व सहायिका द्वारा पोषण से संबधित छोटी प्रदर्षनी का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को केन्द्र की विभिन्न इकाईयों का भ्रमण भी कराया गया व समन्वित खेती तकनीकी अन्तर्गत मुर्गीपालन, बकरीपालन, डेयरी, फलों की खेती, केंचुआ खाद आदि की जानकारी दी गयी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News