नवदुर्गा समिति को मुर्ति स्थापना के लिए लेनी होगी अनुविभागीय अधिकारी से परमिशन !navdurga samiti ko murti sthapna ke liye leni hogi anuvibhagiya adhikari se permission

 

झाबुआ - (कुन्दनपुर से जितेन्द्र पंचाल )नवरात्री को लेकर शांति समिति की बैठक रानापुर तहसीलदार रवि चौहान की अध्यक्षता में पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कोली ने पंचायत भवन मे आयोजित कि । बैठक  मे विशेष रूप से तहसीलदार रवि चौहान चौकी प्रभारी रमेश कोली संरपंच नरूभाई मछार ।



 शाम 5 बजे बैठक रखी गई बैठक में रानापुर तहसीलदार रवि चौहान के द्वारा ग्रह विभाग की नई गाइडलाइंस के अनुसार पंडाल की साइज बडा दी जावे विसर्जन मे 10 लोगो को अनुमति दी गई  गरबा पंडाल मे 100 लोगो को सोशलडिस्टेंसिंग के साथ अनुमति दी गई है ।    


     

 कार्यक्रम आयोजन के लिए झाबुआ अनुविभागीय अधिका से अनुमति लेकर कार्यक्रम करे कार्यक्रम  में लगने वाले पंडाल एवं घट-स्थापना मे सोशलडिस्टेंसिंग , मास्क , सेनेटाईजर आदि का विशेष ध्यान आयोजक समिति  द्वारा रखा जावे। चौकी प्रभारी रमेश कोली कुदंनपुर ने सभी लोगो को मिलकर शासन के निर्देशो का पालन करने को कहा सुरक्षा की दृष्टि से हर आयोजन मे पुलिस आपकी सेवा सुरक्षा मे तत्पर रहेगी  शांति समिति बैठक  मे गांव के गण्यमान्य नागरिक सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार बधु आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post