प्रत्येक ग्राम में ग्राम जल तथा स्वच्छता समिति गठन के निर्देश
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जिले के सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि प्रत्येक ग्राम में ग्राम जल एवं स्वच्छता तथा समिति का गठन किया जाए। इस हेतु 2 अक्टूबर गांधी जयंती को आयोजित ग्राम सभाओं में समिति के गठन हेतु प्रस्ताव पारित करवाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024 तक जिले की प्रत्येक बसाहट के हर एक घर में नल से जल प्रदाय किया जाएगा। इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर नल जल योजना तैयार कर क्रियान्वयन किया जा रहा है। नल जल योजनाओं का संचालन संधारण ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किया जाएगा।
Tags
ratlam