निजी अस्पतालों में उपचार से आंकड़ों में घटे कोरोना मरीज | Niji aspatalo main upchar se ankdo main ghate corona marij

निजी अस्पतालों में उपचार से आंकड़ों में घटे कोरोना मरीज

शहर में एक्स-रे और सीटी स्कैन के आधार पर हो रहा है इलाज 

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में निजी अस्पतालों में कोविड-19 रफ्तार पकड़ने के बाद सरकारी रिकॉर्ड में नये संक्रमित की संख्या कम हो गई है जिले में तेजी से नए मरीज घट रहे हैं निजी अस्पतालों में कोरोना संदिग्ध का एक्सरे और सिटी स्कैन से जांच करके जरूरत होने पर कोविड-19 कर रहे हैं ऐसे ज्यादातर मरीजों की कोविड-19 की रिपोर्टिंग नहीं हो रही है इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन जांच के लिए भेजे जाने वाले नमूने की संख्या भी संक्रमित बढ़ने के बाद घट गई है इसके संक्रमण दर् से कम होने की हकीकत को लेकर जानकारों के मत अलग-अलग है ऑडिट के बाद कोरोना संक्रमित की मौत का आंकड़ा जारी करने की व्यवस्था से प्रतिदिन होने वाले कोविड-19 मौत के आंकडों में भी फर्क आ रहा है इससे कोरोना को लेकर भी सयस बना हुआ है जिला मुख्य चिकित्सा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया के अनुसार जागरूकता और सावधानी से संक्रमण में कमी आई है सैंपलइन लगातार बढ़ाने का प्रयास है दो-तीन मौत का रोजाना औसत कोरोना का कहर सितंबरबर माह में सबसे ज्यादा बरपा है जिले में मिले कुल कोरोना मरीजों में आधे से ज्यादा संक्रमित सितंबर माह में मिले हैं कौरोना से सबसे ज्यादा मौतें भी सितंबर माह में हुई हैं माह मै कई दिन में सात से आठ कोरोना मरीज की मौत हुई है

Post a Comment

Previous Post Next Post