नकली व एक्सपायरी डेट के कॉस्मेटिक सामान पर नई डेट डालकर बेचने वाला फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार | Nakli va expire date ke cosmetic saman or nai date dalkar bechne wala

नकली व एक्सपायरी डेट के कॉस्मेटिक सामान पर नई डेट डालकर बेचने वाला फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

नकली व एक्सपायरी डेट के कॉस्मेटिक सामान पर नई डेट डालकर बेचने वाला फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - दिनांक 28/09/2020 को थाना गोहलपुर पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना  दी गई की अम्बेडकर कालोनी में 03 गोदामो में नकली व एक्सपायर डेट का कॉस्मेटिक व घरेलू उपयोग का समान रखा हुआ है जिन पर कुछ लोगों के द्वारा नई डेट डालकर बाजार में बेचकर जनता को धोखा दिया जा रहा है मुखबिर सूचना पर थाना गोहलपुर पुलिस द्वारा विधिवत रूप से कार्यवाही करते हुए अम्बेडकर कालोनी स्थित प्रमोद अग्रवाल के मकान व नंदन विहार स्थित गोशाला में बने गोदामो से नकली व एक्सपायर डेट का करीबन 42 लाख रुपये का कॉस्मेटिक व घरेलू उपयोग की अन्य वस्तुएं जप्त कर मोके से आरोपी अनिल लिखवानी को गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुए आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक  487/20 धारा  420, 465, 468, 273, 308 भा.द.वि. एवं 3/7 ई.सी. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना आरोपी प्रकाश चंदवानी, अनिल खत्री, जितेंद्र वाधवानी , अनिल सिंधी विक्की चांदवानी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जबकि मामले का अन्य आरोपी  कमल ज्ञानचंदानी दिनांक समय घटना से फरार हो गए था,  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए  फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 4 हज़ार रुपये का इनाम उद्घोषित किया गया व  पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था ।

                    आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर के गौतम के द्वारा आरोपी की तलाश पतासाजी के प्रयाश किये जा रहे थे एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।


      आज दिनांक 08/10/2020 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा 4 हजार रुपए के  फरार  इनामी आरोपी कमल ज्ञानचंदानी के घर आने की सूचना पर गोहलपुर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी कमल ज्ञानचंदानी पिता हरीश ज्ञानचंदानी उम्र 28 साल निवासी त्रिमूर्ति नगर थाना गोहलपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।


                फरार इनामी आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के.गौतम , उप निरीक्षक मयंक यादव , प्रधान आरक्षक मान सिंह, आरक्षक विनय, उमलेश  की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post