नदियों को छलनी कर रेत माफिया हो रहे मालामाल | Nadiyo ko chhalni kr ret mafiya ho the malamal

नदियों को छलनी कर रेत माफिया हो रहे मालामाल

प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा बड़ा के खेल

नदियों को छलनी कर रेत माफिया हो रहे मालामाल

छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - जिले की चांद तहसील इन दिनों रेत माफियाओं का गढ़ बन चुका है आए दिन रेत को लेकर सुर्खियों में रहने वाला चांद मैं अब रेत का कारोबार करने वाले माफियाओं के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं लगता है माफियाओं को जैसे प्रशासन ने मानो खुली छूट दे रखी है बिना किसी भय के माफिया अपने कामों को अंजाम दे रहे हैं जिससे रेत माफियाओं की दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई हो रही है और नदियों से रेत निकाल कर शहर में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है ग्राम मगर प्रशासन इसमें मूर्दर्शक बना हुआ है आज का ताजा मामला सिरस का है जहां पर चांद तहसीलदार एवं खनिज इंस्पेक्टर स्वाति ठाकुर द्वारा  सिरस से निकल रही  रेत को लेकर दबिश दी गई कितू दबिश देने के पहले ही रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर भाग चुके थे 50 से 60 ट्राली रेत का भंडारण अवैध रूप से किया गया था लेकिन जब मीडिया कर्मियों ने तहसीलदार एवं माइनिंग इंस्पेक्टर से बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने मना कर दिया अब इससे यह प्रतीत होता है कि कि कहीं इनको प्रशासन का संरक्षण प्राप्त तो नहीं है।

नदियों को छलनी कर रेत माफिया हो रहे मालामाल


Post a Comment

0 Comments