मूर्तिकार परेशान, मूर्तिकार का कहना है कि मूर्ति निर्माण हमारी फसल की तरह है | Murtikar pareshan, murtikar ka kahena hai ki murti nirman hamari fasal ki tarha

मूर्तिकार परेशान, मूर्तिकार का कहना है कि मूर्ति निर्माण हमारी फसल की तरह है

मूर्तिकार परेशान घाटा लगा

मूर्तिकार परेशान, मूर्तिकार का कहना है कि मूर्ति निर्माण हमारी फसल की तरह है

बोरगांव (चेतन साहू) - गणेश उत्सव में घाटा खा चुके मूर्तिकार आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। ऐसे में चैत्र नवरात्र से उनको काफी उम्मीदें जुड़ी हैं। मूर्तिकार दुर्गा जी के निर्माण कार्य मैं लगे हुए हैं मूर्तिकार ने बताया कि  संक्रमण काल में मूर्तिकारों को प्रशासन की ओर से किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं दी गई है।

चार माह दिन रात मेहनत कर प्रतिमा का निर्माण करते हैं तब जाकर साल भर परिवार का भरण पोषण कर पाते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण काल में मूर्तिकारों कर्ज लेकर परिवार चलाना पड़ रहा है। मूर्तिकारो के पास गणेशोत्सव में आधी से अधिक प्रतिमाएं शेष रह गई हैं। जिनसे उनको नुकसान उठाना पड़ा है।


*बनी है परेशानी की स्थिति है।मूर्तिकारों का धैर्य चूक रहा है* 


मूर्तिकारों में यह असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मूर्तिकार रीता प्रजापति जनक मालवीय ने कहा कि जिस तरह किसानों को सरकार राहत दे रही है, उसी तरह मुर्तिकारों को भी आर्थिक राहत दी जाए। मूर्तिकार आत्मनिर्भर भारत की ओर बढऩा चाहता है। जिसमें शासन को सहयोग करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post