मूलभूत सुविधा से वंचित वार्डवासियों ने बनाई आंदोलन की रूपरेखा | Mulbhut suvidha se vanchit wardvasiyo ne banai andolan ki ruprekha

मूलभूत सुविधा से वंचित वार्डवासियों ने बनाई आंदोलन की रूपरेखा

सड़क, पानी, बिजली जैसी सुविधा नही मिलने से आक्रोशित हुए वार्ड नं.25 सबलेवाड़ी के रहवासी

मूलभूत सुविधा से वंचित वार्डवासियों ने बनाई आंदोलन की रूपरेखा

छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - वार्ड नं.25 सेबलवाड़ी आनन्दम टाऊनशिप के पीछे रह रहे रहवासियों बताया कि कई दिनों से हम उक्त स्थान पर रह रहे है किंतु अभीतक यहाँ पर सड़क,पानी,बिजली जैसी सुविधा हमे नही मिल पा रही हैं थोड़ी सी बारिश में यहाँ दलदल बन जाता हैं सांप,बिच्छु,कीड़े-मकोड़े का डर बना रहता हैं बिजली के खंभे नही होने से टीसी कनेक्शन लेकर महंगी बिजली हमे खरीदने पर मजबूर किया जारहा हैं वही नलजल के लिए भी भटकना पड़ता है नगरनिगम में भी हमारी टेक्स रसीद नही कट रही है वार्ड मोहरीर को कई बार बोला गया किन्तु आजतक हमे मकान टेक्स की रसीद कटकर नही दी जा रही है रसीद नही कटने से शासन-प्रशासन को भी हानि पहुँच रही इन्ही सब समस्याओ को लेकर क्षेत्रवासियों ने भाजपा नेता संजय सोनी एवं संदीप साबले के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की इस अवसर पर जगदीश चोरे,रितेश सोनी,सुनील मालवी,गणेश पटेल,कमलेश गिरी,हरिश्चंद्र विश्वकर्मा,टीकाराम मालवी,मनोज साहू,मेवालाल चोरे,सुनील सोनी,दुर्गेश डेहरिया आदि उपस्थित रहे।

मूलभूत सुविधा से वंचित वार्डवासियों ने बनाई आंदोलन की रूपरेखा


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News