माता के भक्तों को जब भक्ति का रस लग जाये, तो झुमने को कोई नहीं रोक पाता है | Mata ke bhakto ko jab bhakti ka ras lag jaye to jhumne kokoi nhi rok

माता के भक्तों को जब भक्ति का रस लग जाये, तो झुमने को कोई नहीं रोक पाता है

छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) -  कहते हैं कि माता रानी की भक्ति ऐसी होती हैं की भक्त को जब भी कोई संकट आये ,तो सब संकट का हरण मां दुर्गा ही करती है,आज भी ग्रामीण अंचल में देवी जस का आयोजन बड़े ही जोर शोर से होता है,ढोलक, मजिंरा, खजंरी, खरताल ,ढेहकी,बेनजो, की ताल पर जो जस गायन होता है, देखने वाले और सुनने वाले दर्शकों का भी मन तिरक पड़ता है,और एक से बढ़कर एक देवी जस का गायन किया जा रहा है,जहां हिन्दु और मुस्लिम भाई मिलकर मां की भक्ति में लीन होकर जस गायन कर रहे हैं, वहीं रसुल मियां ने *माई,,केवल दर्शन मांई के हो मां हो मां* सुनने वाले मां के जस दर्शकों का मन मोह लिया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News