बिहार की तरह मध्यप्रदेश में भी मुफ्त कोरोना वैक्सीन का वादा
भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र पहले कहा था गरीबों को अब सभी को
भोपाल (संतोष जैन) - उपचुनाव में कांग्रेस के कोरोना पेंशन के वादे के बाद अब भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सभी को मुफत वैक्सीन का वादा किया है बिहार में विवाद गहराने के बाद यहां सभी को मुफ्त वैक्सीन की बात कही गई है कोरोना को बनाने के लिए राजनीतिक दलों में होड़ है हालांकि महामारी को गंभीरता से नहीं लेने पर हाईकोर्ट ने इन्हें कड़ी फटकार लगा चुका है प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार को सीटों पर आधारित लोकल संकल्प पत्र जारी किया हर सीट के लिए स्थानीय स्तर पर वादे संकल्प पत्र के लिए भाजपा ने सभी विधानसभा सीटों का सर्वे कराया था स्थानीय प्रत्याशी ने जिन आवश्यकताओं को बताया उन्हें इसमें शामिल किया गया है संकल्प पत्र में भाजपा ने प्रदेश के हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन मुफत देने का वादा कर दिया है पहले मुख्यमंत्री ने केवल गरीब वर्ग को मुफत वैक्सीन देने की बात कही थी अब हर व्यक्ति को वादा करके मामले को उलझा दिया है