लायंस सेवा सप्ताह के अंतर्गत कई सामाजिक कार्य किए जा रहे | Lions seva saptah ke antargat kai samajik kary kiye ja rhe

लायंस सेवा सप्ताह के अंतर्गत कई सामाजिक कार्य किए जा रहे

लायंस सेवा सप्ताह के अंतर्गत कई सामाजिक कार्य किए जा रहे

अंजड़ (शकील मंसूरी) - लॉयन्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित तृतीय दिवस की गतिविधि में लॉयन्स क्लब अंजड़ द्वारा लॉयन्स डिस्ट्रिक्ट के दिशा निर्देशानुसार निशुल्क मास्क वितरण एवं सड़क यातायात जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

लायंस सेवा सप्ताह के अंतर्गत कई सामाजिक कार्य किए जा रहे

           लॉयन्स सेवा सप्ताह संयोजक लॉयन माणक वडनेरे एवं अध्यक्ष लॉयन शेखर सोलंकी ने बताया कि तहसीलदार भागीरथ वाकला की उपस्थिति में स्थानीय बस स्टैण्ड पर एक हजार मास्क का निशुल्क वितरण किया गया तथा राहगीरों एवं यात्रियों को कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी प्रदान कर वर्तमान समय में मास्क ही वैक्सीन है का नारा देकर मास्क की उपयोगिता बताई।


         इसीप्रकार सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता के पेम्पलेट्स वितरीत कर वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश प्रदान की गई।

            इस कार्य में तहसील प्रशासन, नगर परिषद के राजस्व अमले एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन का भरपुर सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर क्लब सचिव धर्मेन्द्र जैन, गतिविधि संयोजकगण जगदीश मोदी, ओमप्रकाश भावसार, शिवलाल सोलंकी तथा गजेन्द्र पाटीदार, जितेन्द्र परमार, गौतम लुंकड़ आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post