मोबाइल से आपत्तिजनक फोटोज और वीडियो चुराकर ब्लैकमेल करने वाला मोबाइल दुकान संचालक गिरफ्तार
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - सावधान हो जाये,यदि आपने किसी मोबाइल संचालक को मोबाइल सुधारने दिया है तो देख ले,,की उसमें कोई आपत्तिजनक फोटोज और वीडियो तो नही है, और यदि है तो उसे अलग कर दे, अन्यथा वह आपके लिए ब्लैकमेलिंग का कारण बन सकती है, कोतवाली पुलिस द्वारा आज किये गए एक मामले से ऐसा सामने आया है, बालाघाट नगर के एक मोबाइल दुकान संचालक द्वारा एक बालिका युती ग्राहक के सुधरने आये मोबाइल में रखी आपत्तिजनक फोटोज और वीडियो लेकर ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी मोबाइल दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा कोतवाली में सीएसपो कर्णिक श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान टीआई मंशाराम रोमड़े मौजूद थे।
0 Comments