लगातार हो रही दुर्घटना को रोकने बोरगांव में लगे स्पीड ब्रेकर | Lagatar ho rhi durghatna ko rokne borganv main lage speed breaker

लगातार हो रही दुर्घटना को रोकने बोरगांव में लगे स्पीड ब्रेकर

लगातार हो रहे दुर्घटना को रोकने बोरगांव में लगे स्पीड ब्रेकर

बोरगांव (चेतन साहू) - ग्रामीणों ने कई बार की स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग औद्योगिक क्षेत्र रेमंड से बोरगांव तक किसी भी समय कहीं पर भी गांव से गुजरने वाले वाहनों की स्पीड कम नहीं होती थी ग्रामीणों को रोड पर चलना भी मुश्किल हो गया था तेज गति से भाग रहे वाहन किसी को भी दुर्घटना का शिकार बना रहे थे।इसी को लेकर ग्राम पंचायत एवं जनप्रतिनिधि द्वारा कई बार प्रशासन को प्रस्ताव बनाकर गांव में इस स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की गई थी लेकिन शासन से रोड पर सिर्फ ड्रम लगाकर अपनी प्राथमिकता निभाई जा रही थी। रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर विगत कई महीनों से सोशल मिडिया एवं अखबार के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया जा रहा था। इसी का नतीजा आज देखने को मिला और बोरगांव के चौक चौराहे पर नागपुर छिंदवाड़ा रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाने का कार्य शुरू किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post