कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाले महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, 02 की तलाश | Kut rchit dastavej tayyar kr zameen bechne wale mahila sahit 3 aropi

कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाले महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, 02 की तलाश

कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाले महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, 02 की तलाश

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थj बहुगुणा(भा.पु.से.) को श्रीमती छोटीबाई लोधी उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम खापाग्वारी चैकी बरगीनगर ने एक शिकायत की कि उसके स्वामित्य की भूमि ग्राम खापाग्वारी पटवारी हल्का नम्बर 66 राजस्व निरीक्षण मंडल बरगी खसरा नम्बर 69 रकवा 0.4500 हेक्टेयर एवं खसरा नम्बर 91 रकवा 0.5500 हेक्टेयर है  जिसमें वर्तमान मे वह तथा उसके परिवार वाले काबिज होकर कृषि कार्य करते हैं माह अगस्त 2020 के प्रथम सप्ताह में हल्का पटवारी उसकी उक्त वर्णित सम्पत्ति का निरीक्षण करने तथा उसके उक्त वर्णित कृषि भूमियाों में क्या खेती हो रही है को खसरे में दर्ज करने हेतु आये हुये थे तब हमे इस तथ्य  की जानकारी हुयी कि उसके स्वामित्य की उक्त  वर्णित सम्पत्तियों के खसरे में लीलाधर प्रसाद एवं रमाकांत सतनामी का दर्ज है जबकि उसके द्वारा उक्त वर्णित सम्पत्ति उन्हें कभी विक्रय ही नही की गयी , उक्त वर्णित तथ्य की जानकारी जानने के बाद हमारे द्वारा उसकी उक्त वर्णित सम्पत्तियों के बावद निष्पादित विक्रय पत्र प्राप्त हुये जिसके अवलोकन से यह जानकारी हमे प्राप्त हुयी कि किसी अन्य महिला को जिसका नाम छोटी बाई है केा विक्रेता बनाकर लीलाधर प्रसाद निवासी राव आटा चक्की के पास शिवपुरी कजरवारा के द्वारा उसके स्वामित्य की अधिपत्य की कृषि भूमि जिसका खसरा नम्बर 69 रकवा 0.45 हेक्टेयर है के बाबद फर्जी तथा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विक्रय पत्र का निष्पादन करा लिया गया है, इस प्रकार खसरा नम्बर 91 रकवा 0.55 हेक्टेयर भूमि जो भी उसके स्वामित्य एवं अधिपत्य सम्पत्ति है को रमाकंात सतनामी निवासी स्टेशन रोड बर्न कम्पाउण्ड हनुमान मंदिर के पास श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड जिला जबलपुर एवं लीलाधर प्रसाद निवासी शिवपुरी कजरवारा के द्वारा फर्जी तथा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर किसी अन्य महिला को छोटी बाई उल्लेखित कर फर्जी तथा कूटरचित विक्रय पत्र निष्पादित करा लिया गया है , उक्त वर्णित दोनों विक्रय पत्र दिनंाक 18-6-2018 को ही निष्पादित हुये  है जिसकी जानकारी उसे एवं उसके परिवार वालों को अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में पटवारी के आने पर हुयी है जबकि वर्तमान में उसके द्वारा वर्णित कृषि भूमि पर काबिज होकर कृषि कार्य किया जा रहा है और उक्त वर्णित कृषि भूमियों को उसके द्वारा कभी भी उक्त वर्णित व्यक्तियों केा या अन्य को विक्रय ही नहीं की गयी है, उसे पूरा विश्वास है उक्त दोनों विक्रय पत्र का निष्पादन किसी अन्य महिला  को खड़ा कराकर कराया गया है।

              पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा  जांच कर  वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु  आदेशित किए जाने पर शिकायत की जांच की गई  शिकायत जांच पर पाया गया कि आवेदिका छोटी बाई लोधी निवासी खापाग्वारी की कृषि भूमि मौजा खापाग्वारी खसरा नम्बर 69 रकवा 0.45 हेै एवं खसरा नम्बर 91 रकवा 0.55 है की भूमि को दलाल रम्मू बर्मन निवासी खापाग्वारी एवं हल्के गोस्वामी निवासी खापाग्वारी के द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने के आशय से योजनाबद्ध तरीके से अपराधिक षड़यंत्र कर छल पूर्वक भगवानदास गौंड़ को बर्मन जाति का बनाकर तथा जित्तू बर्मन दोनों को रजिस्ट्री के साथी बनने केा तैयार कर श्रीमती छोटी बाई गौंड़ स्वर्गीय रामसिंह गौंड को बर्मन जाति का बनाकर उक्त भूमि का अवैध रूप से भूमि स्वामी बनाकर वास्तविक भू अधिकारी एवं ऋण पुस्तिका की कूट रचित भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका तैयार कर क्रेता रमाकांत सतनामी उम्र 37 वर्ष निवासी स्टेशन रोड बर्न कम्पनी कम्पाउण्ड थाना सिविल लाईन एवं लीलाधर प्रसाद उम्र 65 वर्ष निवासी राव आटा  चक्की के पास शिवपुरी कजरवारा, गोराबजार केा उक्त वर्णित भूमि एक लाख 50 हजार एवं एक लाख 50 हजार कुल 3 लाख रूपये दिनांक 18-6-2018 को विक्रय कर 3 लाख रूपये का अवैध लाभ सभी आरोपियों ने अर्जित किया है एवं छोटी बाई लोधी एवं भूमि स्वमी क्रेता रमाकांत सतनामी एवं लीलाधर प्रसाद को पांचो के द्वारा छल पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि की विक्री की गयी है तथा विक्रय होने के पश्चात दोनों क्रेतागणों ने खरीदी हुयी भूमि का नामांतरण भी अपने नाम करवा लिया है शिकायत जांच पर आरोपी श्रीमती छोटी बाई गौंड़ , भगवान दास गौंड़, जित्तू बर्मन, रम्मू बर्मन एवं हल्के गोस्वामी के विरूद्ध दिनांक 29-9-2020 की रात्रि 11-30 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी भगवानदास  गौड़ उम्र 45 वर्ष, श्रीमती चंद्रवती गौंड़ उर्फ छोटी बाई गौंड़ उम्र 72 वर्ष दोनों ंनिवासी पापरीकला थाना बीजाडंाडी जिला मण्डला एवं जित्तू बर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खापाग्वारी, बरगी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। फरार आरोपी रम्मू बर्मन एवं हल्के गोस्वामी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
         आरोपियों की पतासाजी कर  गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी बरगी श्री शिवराज सिंहं सहायक उप निरीक्षक रवि सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक मालिकराम दुबे, आरक्षक शेरसिंह, विशाल सनोडिया, राजेश यादव, राजेश बरकड़े महिला आरक्षक कविता बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments