कुंडीपुरा थाना को मिली बड़ी सफलता
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - 25.10. 20 को प्रार्थी रामभरोस पिता गंगाराम साहू उम्र 54 साल निवासी पुनर्वास भूला थाना कुंडीपुरा ने चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 20. 10. 2020 के रात्रि 11:30 बजे की बात है वह खाना खाकर सो गया था तथा अपनी हीरो होंडा लीवो गाड़ी क्रमांक MP28 MQ 8756 को घर के सामने खड़ी कर दिया था जो रात्रि करीबन 2:00 बजे उठकर देखने पर घर के सामने खड़ी नहीं थी इसके बारे में आसपास मोहल्ले तथा गांव में पता किए पता नहीं चला जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा कर ले गया है जो मोटरसाइकिल कीमती ₹55000 की है की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के पूर्व के बदमाशों से पूछताछ की गई जो दौरान पूछताछ के संदेही प्रदीप उर्फ बिल्ला पिता महाराज बंशकार उम्र 22 साल निवासी भूला पुनर्वास हाल बसंत कॉलोनी तथा मोंटू उर्फ जयकुमार पिता राम साह भलावी उम्र 22 साल निवासी लकड़ाई जमहोड़ी से हिकमत अली से पूछताछ की गई जिन्होंने दिनांक घटना समय को प्रार्थी के घर के सामने से रात्रि करीब 12:00 बजे मोटरसाइकिल चुराना कबूल किया तथा मोटरसाइकिल की पहचान छुपाने के लिए दोनों ने मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट निकाल कर पेंच नदी में फेंकना बताएं दोनों आरोपियों के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर चोरी गया मसरूका हीरो होंडा लीवो मोटरसाइकिल क्रमांक mp28mq8756 को बरामद कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया ।