ग्राम झिरना मै हुआ नेत्र शिविर का आयोजन | Gram jhirna main hua netr shivir ka ayojan

ग्राम झिरना मै हुआ नेत्र शिविर का आयोजन 

ग्राम झिरना मै हुआ नेत्र शिविर आयोजन

हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत ग्राम झिरना मै रेलवे विभाग के मजिस्ट्रेट प्रकाश उइके की उपस्थिति मै निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ विशेष योगदान संकुल प्राचार्य प्रहलाद डेहरिया धनौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्राचार्य व्यास कुमार डेहरिया, मोहन डेहरिया शिक्षक, जयकुमार डेहरिया, नारायण भलावी, पूरनलाल ईनवाती ,नन्दकिशोर डेहरिया का रहा ।22 अक्टूबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा मै आयोजित किया गया था जिसमै 149 व्यक्तियों का पंजीयन हुआ था जिसमै 21 व्यक्तियों का पंजीयन हुआ था जिन्हें नि:शुल्क आॅपरेशन कर धनौरा लाकर छोड़ा गया ,आज दिनांक 26अक्टूबर 2020 को झिरना मै भी नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया 120 पंजियन किया गये जिसमै 22 व्यक्तियों को सक्त आॅपरेशन की आवश्यकता है जिन्हें देव जी नैत्रालय दादा वीरेन्द्र पुरी जी नेत्र संस्थान जोतपुर तिलवरा पुल के पास जबलपुर, नि:शुल्क वाहन मै जबलपुर ले जाया जाएगा जिसमै सब नि:शुल्क है।प्रकाश उइके ने कहा कि हम बालाघाट,छिन्दवाडा ऐसे कई अन्य जिलों मै आयोजन कर है ,कोरोना के चलते व्यक्ति का यहाँ वहाँ जाना नही हो पा रहा है ऐसी स्थिति मै हम शिविर का आयोजन कर नि:शुल्क सेवा दे रहे है ।डाँक्टर अमित देशमुख पाण्डेय, डाॅ सुनील कुमार श्रीपाल के द्वारा किया गया परिक्षण ।अभी तक हजारों की संख्या मै व्यक्तियों का नि:शुल्क परिक्षण किया गया ।झिरना, दामखोह,टहटोरी,डोरली,घोरावाडी, इमझिरी के व्यक्तियों ने शिविर में भाग लिया तथा इस प्रकार के आयोजन को सराहा है ।



Post a Comment

0 Comments