किराया वृद्धि के आदेश तत्काल लागू करें | Kiraya vriddhi ke adesh tatkal lagu kare

किराया वृद्धि के आदेश तत्काल लागू करें

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर प्राइम रूट बस आनर्स ऐसोसिएशन  प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने आज 15 अक्टूबर गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पत्र क्र.833/ज्ञापन 20 दिनाक 15 अक्टूबर को अपर मुख्य सचिव परिवहन विभाग 

मध्यप्रदेश शासन भोपाल  एवं परिवहन आयुक्त 

परिवहन विभाग ग्वालियर को किराया बोर्ड की बैठक उपरांत लिए गए निर्णय के तहत बसो का किराए बढ़ाए  जाने बाबत प्रदेश के  बस संचालकों के विभिन्न बस आनर्स ऐसोसिएशन संगठनो द्बारा बसो के किराया वृद्धि की मांग की  गई।बस एसोसिएशन की मांग को स्वीकार कर आपकी अध्यक्षता में दिनांक 18 सितंबर 2020 को वल्लभ भवन भोपाल  में किराया बोर्ड समिति की बैठक मै बस ऐसोसिएशन के  दो आमंत्रित नामजद सदस्य  चरणजीत सिंह जी गुलाटी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, प्राइम रूट बस आनर्स एसोसिएशन) एवं श्री जयकुमार जी जैन (प्रदेश महामंत्री ,मध्य प्रदेश बस ऑनर्स एसोसिएशन ) एंव श्री मनीष जैन ( इंदौर) को आमंत्रित कर प्रतिनिधियो द्बारा प्रस्तुत  किराया बढ़ाने के हर दस्तावेजो का अवलोकन एवं चर्चा कर 50% किराया बढ़ाने एवं प्रथम 5 की.मी. ₹ 10 पर आम सहमति बनाई गई थी।

एक माह होने के पश्चात  अभी तक किराया वृद्धि के प्रशासनिक आदेश जारी नहीं हो पाए हैं।

जबकि परंपरा अनुसार किराया बोर्ड की बैठक होने के 1 सप्ताह के अंतराल में किराया वृद्धि के संबंध में राजपत्र में प्रकाशन हो जाता है। 

 वर्तमान परिपेक्ष में कोरोना संक्रमण के कारण  यात्रियों की संख्या नगणय होने से प्रदेश की 80% से अधिक बसों का संचालन बंद पड़ा हुआ है । जो 10 %से 12% बसों का संचालन हो रहा है वह डीजल एवं अन्य संसाधनों के बढ़ते दामों के कारण  संचालन निरंतर घाटे का सौदा होता जा रहा है । एशियन ने मांग की है  कि किराए बोर्ड मे लिऐ गए  निर्णय अनुसार किराया वृद्धि के आदेश तत्काल  लागू करें।


 निवेदक

 गोविंद शर्मा 

अध्यक्षः

 प्राइम रूट बस आनर्स एसोसिएशन( मध्य प्रदेश)

Post a Comment

Previous Post Next Post