अच्छी शिक्षा ही भविष्य का बेहतर मार्ग प्रशस्त करती है:डॉ योगेश पंडागरे | Achchi shiksha hi bhavishy ka behtar marg prashast karti hai

अच्छी शिक्षा ही भविष्य का बेहतर मार्ग प्रशस्त करती है:डॉ योगेश पंडागरे

अच्छी शिक्षा ही भविष्य का बेहतर मार्ग प्रशस्त करती है:डॉ योगेश पंडागरे

बैतुल (यशवंत यादव) - अच्छे व्यक्तित्व निर्माण में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।शिक्षित व्यक्ति ही समाज मे उत्कृष्ट परिवर्तन ला सकता है।शिक्षा के बिना श्रेष्ठ जीवन की संकल्पना नही की जा सकती है,उक्त आशय के विचार डॉ योगेश पंडागरे विधायक ने ग्राम उमरिया में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किये।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला,विशेष अतिथि के तौर पर बसंत माकोड़े पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बैतूल तथा यदुराज सिंह रघुवंशी मंडल अध्यक्ष खेड़ली मोरखा मंडल उपस्थित थे।वही विशिष्ट अतिथि बतौर हरसिमत कौर एस डी एम मुलताई,नम्रता सोंधिया एस डी ओ पी मुलताई एवं नीरज कालमेघ तहसीलदार आमला उपस्थित थे।अन्य अतिथियों में जगदीश पटेल,भवानी सूर्यवंशी,बीर सिंह निगम,किशन सिंह रघुवंशी, मनोज विश्वकर्मा तथा विद्यालय के प्राचार्य मनीष धोटे आदि उपस्थित थे।

अच्छी शिक्षा ही भविष्य का बेहतर मार्ग प्रशस्त करती है:डॉ योगेश पंडागरे

   सर्वप्रथम विधायक डॉ योगेश पंडागरे जी के हस्ते फीता काटकर स्कूल भवन का लोकार्पण सम्पन्न हुआ,तदुपरांत आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों के हस्ते सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया गया।इसके पश्चात यदुराज सिंह रघुवंशी मंडल अध्यक्ष के हस्ते आये हुए समस्त अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान हुआ।कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए मंडल अध्यक्ष यदुराज सिंह रघुवंशी ने विधायक जी के समक्ष विद्यालय सहित ग्राम की कुछ मांगो को रखा,अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि माननीय विधायक जी क्षेत्र के विकास के लिये सतत प्रयास रत रहते है।उनके प्रयासों के कारण ही यह सर्वसुविधायुक्त विद्यालय भवन ग्रामीण जनों को मिल पाया है।साथ ही विद्यालय पहुंच मार्ग सहित खेल मैदान पर्याप्त स्टाफ आदि की मांग रखी।साथ ही विधालय की अन्य समस्त गतिविधियों की जानकारी प्राचार्य मनीष धोटे ने रखी।इस अवसर पर विधायक जी के हस्ते विद्यालय के कक्षा दसवीं और बारहवीं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष इस स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत तथा हाई स्कूल का परिक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा।अपने उद्बोधन में विधायक डॉ पंडागरे ने सभी की समस्याओं का समाधान किया तथा लोगो की मांग पर विद्यालय पहुंच मार्ग निर्माण हेतु 100 मीटर सीसी रोड विधायक निधि से प्रदाय करने की घोषणा की,साथ ही स्कूल के बच्चों के स्मार्ट क्लास हेतु बड़ी स्मार्ट टी वी प्रदाय करने की घोषणा की।साथ ही विद्यालय के मैदान का समतली करण मनरेगा के माध्यम से करवाने की बात कही।साथ ही विद्यालय से लगी हुई वन विभाग की भूमि विधालय को प्रदाय करवाने के प्रयास करने की बात कही।उल्लेखनीय है की यह विद्यालय आमला ब्लाक का दूसरा बड़ा कृषि संकाय संचालित करता है।साथ विद्यालय के लिये भृत्य सहित अन्य पर्याप्त स्टाफ सहित अन्य व्यवस्थाओ को सुचारू करने के लिये भी आश्वस्त किया।ज्ञात हो कि विधालय भवन की सुंदरता लोगो का ध्यान आकर्षण करती है।आज के कार्यक्रम मे विशेष बात यह रही कि कार्यक्रम में प्रवेश करते ही सभी लोगो का तापमान चेक किया गया।सभी को सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया और जिनके पास मास्क नही थे उन्हें मास्क उपलब्ध करवाया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम को डोमा महाजन,बीरसिंह निगम,भवानी सूर्यवंशी, पारथ पटेल,उमेश पवार,मनोज विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह रघुवंशी  किया।आभार प्रदर्शन बीरसिंह निगम ने किया।कार्यक्रम में पारथ पटेल,दिवाकर वराठे,डोमा सिंह महाजन,उमेश पवार,सुरेश पवार,चेतन सिंह सिसोदिया,राहुल साहू,महेश डांगे,सचिन बिहारिया,रंजीत सिंह राठौर,योगेश रघुवंशी,अतुल पारखे, चंद्रभान वागद्रे,कृष्णा भूमरकर, सहित विद्यालय के योगेंद्र दवंडे, राजू लोखंडे,नंदकिशोर चौकीकर,अजय परमार,विजय मानेकर सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।इस अवसर पर उपस्थित अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा जिसे विधायक जी ने शासन को भेजने की बात कही।भव्य और गरिमामय कार्यक्रम में लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News