ग्राम पंचायत बोरगांव में हुआ बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, जनपद अधिकारी पहुंचे निरीक्षण करने
बोरगांव (चेतन साहू) - ग्राम पंचायत बोरगांव में अनुचित निर्माण कार्य को लेकर सद्भावना मंच के सदस्यों ने विगत दिवस एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, सद्भावना मंच ने घटिया निर्माण कार्यों का मुद्दा उठाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बोरगांव में विगत 3 वर्षों से कई निर्माण कार्य अपनी दुर्दशा की कहानी बयांकर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर जनपद पंचायत सौसर के अधिकारी सब इंजीनियर ने सद्भावना मंच एवं ग्रामीणों के समक्ष ग्राम पंचायत भवन के बैठक में निरीक्षण कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, वही निर्माण ठेकेदार एजेंसी के द्वारा अनुचित निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए उपस्थित ग्रामीणों एवं सद्भावना मंच को लिखित मे निर्माण कार्य करने का आश्वासन दिया। जिसमें ग्राम पंचायत की अधिकतर सीसी सड़कें घटिया निर्माण के चलते उखड़ गई है। पहाड़ी से बारिश का बहाव ग्राम में प्रवेश ना करें इस उद्देश्य को शासन की छह लाख की राशि से निर्मित रिटर्निंग वालों को वर्तमान में जमीन निकल चुकी है। लाखों रुपए की कचरा कूड़ादान टैंक भ्रष्टाचार की बलि चढ़ चुका साथ ही विगत 3 से 4 वर्षों में ग्राम में जितने भी निर्माण कार्य हुए हैं उसमें बड़े पैमाने पर भी भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी निष्पक्ष जांच के लिए जनपद पंचायत सौसर अधिकारी, सब इंजीनियर, पंचायत के पदाधिकारी सद्भावना मंच के सदस्य एवं ग्रामीणों के साथ पहुंचकर अधिकारी के द्वारा वार्डों मे किए गए अनुचित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया
Tags
chhindwada