गांधी जयंती पर विशेष साफ सफाई अभियान चलाया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - गांधी जयंती के उपलक्ष्य में प्रमुख नगर पालिका अधिकारी जी के आदेश के अनुसार नगर में विशेष साफ सफाई का अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत सभी कमर्शियल क्षेत्रों में रोड़ों पर साफ सफाई की गई व वह सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया विशेष अभियान में उपस्थित प्रमुख नगर पालिका अधिकारी मायाराम सोंलकी नोडल अधिकारी दिनेश पटेल, जितेंद्र वर्मा, संजय वर्मा, दरोगा जी -अम्बाराम जी कौशल, शकरलाल जी पाटीदार विजय जी मेहरा व सभी स्टॉप उपस्थित थे,*सहयोगी संस्था इंडियन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेज*टीम लीडर दीपक शुक्ला व टीम के सभी सदस्य काजल ,रवि ,लोकेन्द्र , आँचल, एकता , उपस्थित थे*
*स्वच्छ अंजड़ स्वस्थ अंजड़*
Tags
badwani