नेत्र जांच शिविर धनौरा क्षैत्र मै लगातार जारी | Netr janch shivit dhanora shetr main lagatar jari

नेत्र जांच शिविर धनौरा क्षैत्र मै लगातार जारी 

नेत्र जांच शिविर धनौरा क्षैत्र मै लगातार जारी

धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - दिनांक -29.10.2020समय - 2.00 बजे से स्थान- शासकीय हाई स्कूल   भुमका हाईकोर्ट जबलपुर ( रेलवे ) मजिस्ट्रेट साहब श्रीमान प्रकाश उइके जी के सौजन्य से  दिनांक 29.10.20 को दोपहर 2 बजे से ग्राम -  भुमका  में हाई स्कूल शाला प्रांगण में  नेत्र  जांच कार्य का आयोजन किया गया है ।

     देवजी नेत्र चिकित्सालय जबलपुर से चिकित्सक टीम उक्त पते पर पहुंच कर जरूरतमंद मरीजों की नेत्र संबंधी समस्या की जांच करेगी ।

       नेत्र जांच/परीक्षण के दौरान मोतियाबिंद पाए जाने की स्थिति  में संबंधित चिकित्सालय की बस द्वारा ,चिन्हित मरीजों को जबलपुर ले जाया जाएगा,अगले दिवस सुबह 9 बजे से ऑपरेशन किया जाकर अगले दिवस अर्थात 31.10.2020 को सकुशल ,ग्राम - भुमका  लाकर छोड़ दिया जावे गा ।

     जांच कराने हेतु मरीजों को - 

1.आधार कार्ड की फोटो कापी,

2.आयुष्मान कार्ड की फोटो कापी या समग्र आई डी / परिवार  आई डी की फोटो कापी  लाना जरूरी है ।

    उक्त कार्यक्रम में मरीजों की जांच,मोतियाबिंद पाए जाने की स्थिति में अस्पताल जबलपुर ले जाना ,ऑपरेशन कराना,वापिस लाकर संबंधित स्थल (जहां से ले जाया जाएगा ,वहां ) तक छोड़ना आदि यह सब पूर्णतः निः शुल्क है ।

     इसके पूर्व दिनांक 20.10.20 को चुरी साजबा में ,22.10.20 को धनोरा में उक्त कार्यक्रम आयोजित हो चुका है,जिसमें करीब 50 जनों का निः शुल्क ऑपरेशन सफल हो चुका है ।

     दिनांक 26.10.20 को ग्राम - झिरना में नेत्र परीक्षण कार्य हुआ है,जिसके अन्तर्गत करीब 25 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित हुए हैं,जिन्हें आज दिनांक 27.10.20 को जबलपुर ,नेत्र ऑपरेशन हेतु ले जाया गया है ,जिनका ऑपरेशन कल दिनांक 28.10.20 को किया जाकर , दि.29.10.20 में ग्राम - Jhirna लाकर छोड़ा Javega एवं इसके बाद दिनांक 29.10.20 को ही 2 बजे दोपहर से ग्राम - भुमका  में नेत्र जांच /परीक्षण कार्य संपन्न होगा ।

   अतएव कृपया दिनांक 29.10.20 को ग्राम - भुमका  का उक्त नेत्र जांच/ परीक्षण में अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीज उपस्थित हो सके ,इसके लिए अपने स्तर से प्रचार प्रसार करने का कष्ट करें ।

     इस पुनीत कार्य में आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News