धोखाधड़ी के मामले में सत्रह साल से फ़रार आरोपी धराया | Dhokhadhadi ke mamle main satrah saal se farar aropi dharaya

धोखाधड़ी के मामले में सत्रह साल से फ़रार आरोपी धराया

सऊदी अरब में अच्छी नॉकरी दिलवाने के नाम पर एक अन्य के साथ मिलकर ऐंठे थे रुपये

धोखाधड़ी के मामले में सत्रह साल से फ़रार आरोपी धराया

अंजड (शकील मंसूरी) - लोगो को सऊदीअरब ले जाकर अच्छी नॉकरी दिलवाने का शब्ज़बाग दिखाकर धोखधड़ी करने के एक सत्रह साल पुराने मामले में पुलिस थाना ठीकरी के द्वारा फ़रार स्थाई वारंटी अमजद शाह पिता अब्दुल करीम निवासी कुम्हारवाड़ा झाबुआ को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथमश्रेणी अमूल मंडलोई के समक्ष प्रस्तुत किया गया,न्यायालय द्वारा आरोपी को केंद्रीय जेल बड़वानी भेजे जाने का आदेश प्रदान किया गया।

अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2003 में आरोपी अमजद शाह तथा एक अन्य आरोपी अदम अहमद पिता अहमद निवासी भडूच गुजरात के द्वारा ठीकरी के बेरोजगार लोगो को सऊदीअरब में अच्छी नॉकरी दिलवाने के एवज में पासपोर्ट एवम गुजरात मे मेडिकल करवाने के नाम पर दो-दो हज़ार रुपये ऐंठे थे,और भाग गए थे,रुपये देने वाले बेरोजगार लोगो ने पुलिस थाना ठीकरी पर लिखित शिकायत की थी ,पुलिस द्वारा वर्ष 2003 में  ही दोनो आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज़ की थी तथा एक आरोपी अदम उस समय गिरफ्तार किया जा चुका था किंतु वर्तमान में पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी अमजद शाह फरार हो गया था,पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के आदेश से जेल भेज गया।

Post a Comment

0 Comments