धनौरा मै हुआ नेत्र शिविर सफल आयोजन | Dhanora main hua netr shivir safal ayojan

धनौरा मै हुआ नेत्र शिविर सफल आयोजन

धनौरा मै हुआ नेत्र शिविर सफल आयोजन

धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत ग्राम धनौरा  जागीर के  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा मै मै 22 अक्टूबर को  प्रकाश उइके रेलवे मजिस्ट्रेट रेल विभाग जबलपुर के प्रयास से धनौरा क्षैत्र मै नि:शुल्क नैत्र शिविर  आयोजित किया गया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा का विशेष योगदान रहा । डाॅ अमित देशमुख पाण्डेय, डाॅ, सुनील कुमार श्रीपाल,धनौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य प्रहलाद डेहरिया ,डॉ एल पी पटेल सर,सुभाष नेमा जन शिक्ष,चन्द्रकुमार डेहरिया जन शिक्षक,डी पी मर्सकोले,देवेन्द्र मेहरा,आशा ककोडिया,पुष्पा वारसिया,द्वारका डेहरिया प्राथमिक शिक्षक अंडोल,शोभाराम भलावी शिक्षक चुरी ,अघनलाल मर्सकोले जनपद सदस्य सावलाखेडा ,रघुवीर बारसिया सालढाना ,धनौरा के गणमान्य व्यक्ति सुनील नेमा ,बरकत खान,उमाशंकर सोनी मौजौद रहे ।धनौरा मै 149 व्यक्ति का पंजियन हुआ व जांच उपरान्त जिन्हें सक्त आॅपरेशन की आवश्यकता थी उन्हें  22 अक्टूबर को 21 व्यक्तियों को देव जी नैत्रालय दादा वीरेन्द्र पुरी जी नेत्र संस्थान जोतपुर तिलवरा पुल के पास जबलपुर नि:शुल्क वाहन मै जबलपुर ले जाया गया ।साथ मै चुरी मै भी नेत्र शिविर का भी आयोजन किया गया,चुरी ग्राम मै 50 व्यक्तियो का नेत्र परिक्षण किया गया ।आना फ्री ,जाना फ्री ,खाना फ्री ,इलाज फ्री एसे आयोजन करवाने वाले प्रकाश उइके रेलवे मजिस्ट्रेट, व धनौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रहलाद डेहरिया को मरीजों ने धन्यवाद दिया है । कि ऐसे आयोजनों से ।हम गरीब बेसहारा लोगो का इलाज हुआ है।

धनौरा मै हुआ नेत्र शिविर सफल आयोजन


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News